कोयला भट्ठा में छापामारी, 40 टन अवैध कोयला जब्त

धनबाद : पुलिसने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के कोयला भट्ठा झारखंड फ्यूल्स कुलूडीह, परासी में छापेमारी कर 40 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस ने भट्ठा परिसर से एक 407 मालवाहक भी पकड़ा है. उक्त भट्ठा मन्नान के पुत्र के नाम पर है. इसका संचालन संजय दास द्वारा किया जाता था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कोयला का अवैध धंधा किया जा रहा है. छापेमारी करने पर पुलिस को अवैध कोयला 407 वाहन हाथ लगा. पुलिस ने भट्ठा मालिक, संचालक संजय दास, जब्त वाहन के मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उधर, दुमदुमी में कोयला जब्ती मामले में पुलिस ने भट्ठा मालिक प्रदीप कुमार भालोटिया एवं ट्रक मालिक तथा चालक के खिलाफ 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

Web Title : COAL KILN RAIDED SEIZED 40 TONS OF ILLEGAL COAL