कोलियरी कर्मचारी सघं की आम सभा

धनबाद : केन्दुआ बाजार में धनबाद कोलियरी कर्मचारी सघं के द्वारा आम सभा किया गया. जिस में मुख्य अतिथि महामंत्री बिन्देशवरी प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवानंद पासवान ,मंच संचालन अयोध्या मिश्र ने किया. मंच पर के पी गुप्ता, ओम कुमार सिंह, राम चन्द्र पासवान मुख्य रुप से उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि ने कहा कि कोल इण्डिया प्रबंधक षड्यंत्र के तहत मजदूरों के हित कि अनदेखी कर रही है, इस मे इंटर मजदूरों के हित के बजाये अपनी वचॅस्व की लड़ाई लड़ रही हैं. प्रबंधन श्रमिकों का बोनस एवं वेतन समझौता 10 लंबित रखने की साजिश रच रही हैं.

संघ मजदूरों की माँगो को लेकर 6 अक्टूबर को कोल इंडिया मुख्यालय पर प्रदर्शन, 15अक्टुबर से कोल डंडिया मुख्यालय पर क्रमिक अनशन किया जाऐगा. उन्होने सभी मजदूर वगॅ से सहयोग कि अपील कि. सभा में शिव शंकर पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, विमल पासवान, रामजीत मौयॅ, सुभाष चन्द्र,गंगा मौयॅ, विशवनंद झा आदि उपस्थित थे.

Web Title : COLLIERY EMPLOYEES ASSOCIATION GENERAL MEETING