आयरन जिम की दूसरी शाखा का उद्घाटन

भुली : भुली डी ब्लाक शक्ति मार्केट में रविवार को आयरन जिम की दूसरी संस्था आयरन जीम टू का उद्घाटन किया गया. जीम का उद्घाटन भुली ओपी प्रभारी राजकुमार पासवान ने फीता काटकर किया. जीम के संचालक रौशन झा ने बताया की युवाओ में स्वस्थ और अच्छी सेहत पाने की काफी लालसा होती है.

लेकिन जीम करने के लिए महंगे उपकरण और घर में इन उपकरण के रखने के लिए जगह सभी के पास उपलब्ध नहीं होती. इसके लिए आयरन जीम सेहत बनाने में सहायक कई उपकरण जीम आने वाले लोगो को उपलब्ध कराएगी. जीम में चेस्ट प्रेस, आर्म्स कर्ल, लेग कर्ल, साइक्लिंग, जैसे कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगी.

उन्होंने बताया की जीम के उद्घाटन के साथ ही आसपास के दर्जनों लोगो ने नामांकन कराया है. इस मौके पर पूर्व पार्षद अशोक यादव जीम संचालक रोशन झा, पप्पू अमर, विक्की, केयर टेकर अनिल कुमार, आशीष कुमार, सहायक फिरोज , दीपक प्रमाणिक, धर्मेन्द्र कुमार, डब्लू, मंतोष कुमार मौजूद थे.

 

Web Title : IRON GYMS SECOND BRANCH INAUGARATION