आईएसएम में प्लेसमेंट को आ रही कई कंपनियां

धनबाद : आईआईटी(आईएसएम) में सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्लेसमेंट के लिए कई नामी गिरामी कंपनियां पहुंच रही है. रविवार को कोल इंडिया लिमिटेड ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. पहले दिन संस्थान के छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए सीआईएल के समक्ष रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की. एक-दो दिनों में परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी.

इस महीने संस्थान में वॉलमार्ट, अमेजन, ओएनजीसी ऑयल इंडिया जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं. 30 सितंबर तक अलग-अलग समय पर इन कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट का आयोजन होगा. वहीं रविवार को संस्थान में 2018 बैच के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए दो कंपनियां पहुंची.

 

Web Title : MANY COMPANIES WILL CAME FOR ISM STUDENTS PLACEMENT