कोयला मुंह काला करने के लिए नही : डा0 हर्षवर्धन

धनबाद:  सवा साल से प्रयोगशालाओ में घूम रहा है इसमें मेरा निजी स्वार्थ भी है वैज्ञानिको से मिलकर कई चिजें जानने का भी मौका मिल रहा है. देश के प्रधानमंत्री भी विज्ञान की टेक्नालॉजी का प्रयोग कर एक मोबाइल के अन्दर पहुंचाना चाहते है.

विज्ञान आज इतना आगे निकल चुका है कि एक दुःखी व्यक्ति की समस्या का समाधान विज्ञान से हो सकता है. यह बातें दौरे में धनबाद पहुंचे विज्ञान एवं प्रोदोगीकी मंत्री डा0 हर्ष वर्धन ने सिंफर के कांफ्रेस हॉल में पत्रकारो से कही.

आज विज्ञान की ताकत को हर वैज्ञानिक को पहचाननी पड़ेगी उन्हे नई -नई तकनीक इजाज करने की जरूरत है.  उन्होने आगे कहा कि कोयला मुंह काला करने के लिए नही है कोयले से देश को उर्जा मिलती है देश का जीडीपी ग्रोथ होता है.

उन्होने आगे कहा कि एक समय 1 लाख 86 हजार का कोल स्केम हुआ इसपर सीएजी का कहना है कि उन सभी आवंटन की निलामी होगी. इससे सवा तीन लाख करोंड़ का जो फायदा होगा व केन्द्र सरकार नही लेना चाहती बल्कि प्रदेश की सरकार को ही देना चाहती है.

Web Title : COAL IS NOT FOR BLACKENING THE FACE DR. HARSHVARDHAN.