कोयलांचल में याद किए गए बाबा साहेब आंबेडकर

धनबाद: बाबा साहेब आंबेडकर 125 वीं जयंती पर कोयलांचल में याद किए गए.

जगह-जगह पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी लूबी सर्कुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

धनबाद राष्ट्रीय जनता दल विधि प्रकोष्ठ ने बरमसिया में बाबा साहेब जयंती समारोह का आयोजन किया.

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने समारोह की अध्यक्षता की.

मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा होने के साथ ही एक सच्चे देश भक्त थे.

मौके पर जगन्नाथ यादव, सुरेश राउत, नसीर आलम, विशुन देव यादव, अफजल खां, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.  

Web Title : COALFIELD REMEMBERED TO BABASAHEB AMBEDKAR