धूमधाम से मना वैशाखी का त्योहार

धनबाद: बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरूद्वारा में खालसा पंथ का 316 वां सृजन दिवस बैशाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर गुरूद्वारा स्थित जीजीपीएस स्कूल के प्रांगण में भव्य दरबार सजाया गया.

दरबार में भारी संख्या में सिख समाज के श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.

अमृतसर से आए रागी जत्था जसबीर सिंह मान ने जोशीले अंदाज में कविता व शायरी की प्रस्तुति कर संगत को निहाल किया.

दिल्ली से आए उच्च कोटि के शहनाई वादक बलजीत व गुरूजीत सिंह ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया.

गुरूद्वारा प्रबंध्न कमिटि के सचिव सतपाल सिंह ब्रोका ने बताया कि वैशाखी के ही दिन सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह ने समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए पंच प्यारे को अमृत का रस पिलाकर खालसा पंथ की स्थापना की थी.

Web Title : KOYLANCHAL CELEBRATED BAISAKHI

Post Tags:

vaishaki