आम नागरिक पुलिस के प्रयासों में करे मदद : डीएसपी

धनबाद : जिला पुलिस जनता से बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रही है. पिछले कई दिनों से डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका शहर के सभी थाने में आम नागरिकों के साथ बैठक कर पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस का यह प्रयास जनता व पुलिस के बीच दूरियां कम करने के उद्देश्य से की जा रही है.

रविवार को रणधीर वर्मा मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में पुलिस ने सदर थाने में संगोष्ठी का आयोजन किया था. जिसमें डीएसपी डीएन बंका, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सदर थानेदार अशोक कुमार सिंह के अलावा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में डीएसपी बंका ने कहा कि पुलिस जनता की पहरेदार है.

पुलिसकर्मी रात जागते हैं तो जनता चैन की नींद सोती हैं. 24 घंटे पुलिस जनता की सेवा में है. आम जनता हमेशा पुलिस को अपना दोस्त समझे. पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नहीं होती है जिसे घूमाने से अपराधी पकड़ा जाए. जनता के बगैर पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती है.बैठक में आम नागरिकों ने कई समस्याएं बताई जिसका पुलिस अधिकारियों ने जल्द निदान करने का भरोसा दिया है.

जनता का कहना है कि शहर में कुछ जगहों पर शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लग जाता है. खुलेआम सड़क किनारे खड़ा होकर वे शराब पीते हैं. शराबी महिलाओं को देख फब्तियां कसते हैं.पुलिस पेट्रोलिंग करती है लेकिन शराबियों पर कोई अंकुश नहीं लगाती है. अधिकांश मार्केट एरिया में शराब की दुकान खुली हैं और दुकान के पास ही लोग खड़े होकर शराब पीने लगते हैं.

कुछ लोगों ने शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या को भी उठाया. जिसमें पुलिस ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है.बैठक में कुछ लोगों ने स्कूल के पास बिक रहे सिगरेट पान मशाला गुटखा आदि पर भी रोक लगाने की मांग की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा, आनंद, चिंटु, राजा सचिन सिंघानिया, कुणाल किशोर चौरसिया, विकास अग्रवाल, विवेक, धमेंद्र, आमिर, मो. शकील आदि उपस्थित थे.

Web Title : COMMON CITIZENS SHOULD HELP TO POLICE EFFORTS : DSP