10 जुलाई को आयोजित सामूहिक विवाह की तैयारी जोरों पर

भूली : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाने रही संस्था आशरा वेलफेयर सोसाइटी इस साल भी 10 जुलाई को 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराने जा रही है. जिसकी तैयारिया जोरो पर है. इस समारोह में कई राज्य और शहर की कई जानी मानी हस्तिया शिरकत करेंगी.

जिन्हें इस समारोह में आने के लिए निमंत्रित किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के जाने माने 99 बिल्डर के डायेरेक्टर श्याम पाण्डेय से सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने पंहुचा. जिन्हें इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया साथ ही साथ उनसे इस समारोह को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के सदस्यों ने उनसे उनसे मदद करने की भी अपील की.

जिसके बाद 99 बिल्डर के डायेरेक्टर श्याम पाण्डेय ने उन्हें इस समारोह के लिए यथा शक्ति मदद करने का भरोषा दिया. मीडिया से बात करते सोसाइटी के सचिव सलाउदीन खान ने बाते की इस सामूहिक विवाह ले रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है और शादी करने के लिए गरीब जोड़े इस नंबर 9431997254 पर संपर्क कर सकते है.

साथ ही इस शुभ कार्य में मदद करने वाले इच्छुक व्यक्ति अपनी सहयोग राशि यूको बैंक के एकाउन्ट न. 09970110031650 में दे सकते है. इस मौके पर संस्था का संयोजक जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व पार्षद हारून कुरेसी, जमील हसन, मो.निहाल मो.हासिम,सोनू ,पप्पू शर्मा, अन्जारुल हक़, मो.अब्दुल बारीक़, पूर्व पार्षद हारून कुरेसी, शमशेर आलम मो. मकसूद, हकिम्मुदीन अंसारी आदि शामिल थे.


Web Title : COMMUNAL MARRIAGE PREPARATIONS IN FULL SWING