केंद्रीय इस्पात मंत्री के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज

धनबाद : कांग्रेस कार्यकर्ता कलाम आजाद ने धनबाद कोर्ट में केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराई है. आजाद ने तोमर पर राहुल गांधी को पूंछ का बाल कहने को अपना आधार बनाया है.

कोर्ट को दिए गए आवेदन में आजाद ने कहा कि 19 जनवरी को टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस्पात मंत्री ने कहा था कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना कररहे हैं.

मेरे हिसाब से यह मूछ और पूंछ की बाल जैसी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूछ और राहुल गांधी पूंछ के बाल हैं. शिकायतवाद में आजाद ने कहा कि मंत्री के बयान से केवल लोगों की भावनाएं आहत हुई है, बल्कि लोक शांति भंग हो सकती है.

कलाम के वकील अजय किशोर नारायण ने बताया कि कोर्ट ने केस को एडमिट करते हुए मामले को प्रताप चंद्रा के कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी. वकील ने कहा कि मंत्री पर भावना को आहत करने, लोक शांति भंग करने, घृणा, वैमनस्य और शत्रुता फैलाने का आरोप है.

Web Title : COMPLAINT FILED SUIT AGAINST UNION STEEL MINISTER