आइएसएम के कान्सेटो उत्सव का हुआ उद्घाटन

धनबाद : आइएसएम का सालाना उत्सव कान्सेटो 2014 का आगाज कल उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. मंत्री मन्नान मल्लिक ने द्धीप प्रज्वलित कर इस उत्सव की शुरूवात की. 19 तक चलने वाली इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न आइआइटी तथा तकनीकी संस्थानो से 1500 से ज्यादा स्टुडेन्टस भाग ले रहे है.

तकनीकी के क्षेत्र में रोबोटिक के जरीये नई -नई टेकनोलोजी इजाज करना इस पुरे कार्यक्रम का उद्धेश्य है. जिसपर छात्र लगातार मेहनत कर रहे हैं. कान्सेटो 2014 के इस कार्यक्रम में रोबोटिकस , गेम , क्विज वर्कशाप तथा विज्ञान प्रर्दशनी सहित कुल 35 इवेंट हैं. आयोजकों में शामिल थर्ड इयर स्टुडेंट अपूर्व ने बताया कि तकनीकी के क्षेत्र में रोबोटिक के जरीये स्टुडेन्टस अपनी प्रतिभा दिखायेंगे जो एक तरह का तकनीकी लड़ाई होगा.

 

 

 

Web Title : CONSETO FESTIVAL INAUGURATED OF ISM