चाइल्ड हेल्प लाइन ने आठ वर्षीय बच्ची का किया रेस्क्यू

धनबाद : धनबाद में चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों ने झरिया के भूतगढ़िया के ब्लॉक तीन से घरेलू काम कर रही एक आठ वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू किया है. बोलने में असमर्थ इस बच्ची का नाम कीकू है.

इसे राजेश पासवान के घर बरामद किया गया है. बच्ची को राजेश के घर से बरामद करने के लिए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाइन, बोर्रागढ़ थाना और महिला थाना की संयुक्त टीम ने सहयोग किया.

 

चाइल्ड हेल्प लाइन को मिली थी गुप्त सूचना


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने बताया कि सेव द चिलड्रेन को एक ईमेल के जरिए इस बच्ची के संबंध में सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि बच्ची को काफी प्रताड़ित किया जाता है. बच्ची के शरीर पर है जख्म के निशान मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ बोर्रागढ़ थाना में बाल शोषण का मामला दर्ज करवाया जायेगा.

 

राजेश के गांव की रहने वाली है बच्ची

बरामद बच्ची राजेश के बिहार में स्थित शेखपुरा की रहने वाली है. बच्ची किसी गरीब परिवार से है, जिसे यहां घरेलू काम के लिए लाया गया था. बच्ची को फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा नीता सिन्हा ने अपने पास रखा है.

Web Title : CHILD HELPLINE DID RESCUE OF EIGHT YEAS OLD GIRL