बिजली सब स्टेशनों का किया गया निरीक्षण

धनबाद/लोयाबाद : बीसीसीएल की इलेक्ट्रीक सेफ्टी कमेटी ने शुक्रवार को कुसुंडा क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया. कमेटी ने क्षेत्र के साउथ लोयाबाद, गोधर एवं रोपवे विद्युत सब स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया. इस दौरान सदस्यों ने विद्युत की सुरक्षा प्रणाली का अवलोकन किया.

Web Title : INSPECT POWER SUB STATIONS