घर वापसी गलत नहीं, धर्मांतरण रूकना चाहिएः सिंघल

धनबाद : विहिप के अंतर्राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल के संरक्षक अशोक सिंघल ने कहा है कि बल पूर्वक या प्रलोभन देकर धर्मांतरित किए गए हिन्दूओं की घर वापसी गलत नहीं है.

वर्षों पहले जो हिन्दू भय या प्रलोभन में धर्म बदल लिया थे वे पुनः हिन्दू धर्म में लौटेंगे तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए. 

वे धनबाद में वन बंधु द्वारा आयोजित एकल अभियान, परिणाम कुंभ को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सिंघल ने कहा कि ईसाई मिशनरियों ने प्रलोभन और उल्टा-सीधा पढ़ाकर हिन्दूओं के धर्म परिवर्तन कराए.

धर्मांतरण से बड़ा अपराध कुछ नहीं है, धर्मांतरण करा कर लोगों की हजार साल की संस्कृति खत्म कर दी जाती है.

धर्मांतरण हर हाल में रोका जाना चाहिए. इस्लामी शासन काल में भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराए गए, अंग्रेजों के शासन काल में भारत को सांस्कृतिक रूप से खत्म करने के लिए ईसाई मिशनरियों को धर्म परिवर्तन के काम में लगाया गया.

ब्रिटिश काल में शुरू हुए धर्मांतरण अभी भी सुनियोजित तरीके से चलाए जा रहे हैं.

ईसाई मिशनरियों का लक्ष्य सेवा की आड़ में धर्मांतरण कराना है.

हिन्दू स्वभाव से ही सहनशील होते हैं तथा सर्व धर्म समभाव की भावना रखते हैं. 

हिन्दू किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराते.

मध्यकाल में मुस्लिम शासकों के भय दिखाने के बाद जिन हिन्दूओं ने धर्म नहीं बदला वे अछूत करार दे दिए गए.

मध्यकालीन भारत के वे अछूत सेनानी हैं.

राम मंदिर निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में है.

न्यायालय इस मामले को पार्लियामेंट में भेजेगा. पार्लियामेंट में राम मंदिर निर्माण का बिल पारित हो जाएगा.

वहीं गोल्फ ग्राउंड में एकल अभियान के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हेांने कहा कि हिन्दू धर्म में भेदभाव का कोई स्थान नहीं है.

अंग्रेजों के भारत आगमन के समय देश में 5 लाख गुरूकुल चलते थे.

1830 के आसपास लाॅर्ड मैकाले ने ब्रिटिश पार्लियामेंट को एक पत्र भेजा, जिसमें गुरूकुल शिक्षा पद्धति की उन्होंने भरपूर प्रशंसा की थी.

भारत को सांस्कृतिक रूप से समाप्त करने के लिए अंग्रेजों ने यहां की परंपरागत शिक्षा व्यवस्था खत्म की.

लाॅर्ड मैकाले ने भारत में वैसी शिक्षा व्यवस्था की सिफारिश की जिससे भारतीयों की मानसिकता पूरी तरह बदल जाए.

एकल अभियान से वैदिक शिक्षा फिर से भारत में आएगी. इसी के बदौलत भारत एक बार फिर सोने की चिडि़यां बनेगा.

Web Title : CONVERSION MUST BE SOPED: SINGHAL

Post Tags:

ashok singhal