एकल अभियान से गांव की धरती में सोना उगेगा

धनबादः परिणाम कुंभ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकल अभियान के संगठन मंत्री श्याम जी गुप्त ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए वैसे लोग गढ़े जा रहे हैं जो धरती से सोना उगाएंगे.

इस अभियान से जुड़े बालकों ने अपने गांव के साथ ही देश की तकदीर बदली है. 25 साल का लेखा-जोखा करने के लिए धनबाद में हमलोग जुटे हैं, अगले 25 साल के कार्य योजना पर विचार किया जाएगा.

एकल अभियान के बदौलत भारत पुनः विश्व गुरू बनेगा, यह अभियान भारतीय गांवों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य की दृष्टि से समर्थ बनाएगा.

Web Title : EKEL MOVENT WILL CHANGE THE SCENE OF INDIAN VILLAGES