जेएससीए के रवैये पर फूटा क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा

धनबाद : रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन (जेएससीए) के अंतर्राष्टीय स्टेडीयम को एचईसी द्वारा खाली करने की नोटिस दिये जाने के कारण राज्य भर क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा है. सोमवार को इस मुद्दे पर स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा दिए गए धरना में जिले भर के सैंकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने हिस्सा लिया.

इस धरना में डीसीए के जिला कमिटी के सभी सदस्यों के अलावे क्रिकेट प्रेमियों ने भी एचईसी प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया है. क्रिकेट प्रेमिय़ों ने एचईसी प्रबंध से अपने निर्णय अविलंब वापस लेने की मांग की है. बता दें कि एचईसी प्रबंधन ने 4 अगस्त रांची में होटवार स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टीयम की लीज रद्द कर दी है और जेएससीए से स्टेडीयम खाली करने को कहा है. इस आदेश के विरोध में सोमवार राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालय में क्रिकेट प्रेमी प्रदर्शन कर रहे है.

Web Title : CRICKET LOVERS EXASPERATION ON ATTITUDE OF JSCA