अपराधियों ने कुइयां खदान में धावा बोल कर केबल लुटा

झरिया : तिसरा थाना क्षेत्र की कुइयां जीरो सीम खदान में रविवार की रात करीब तीन बजे आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोला. खदान में मौके पर मौजूद माइनिंग सरदार और पंप खलासी को हथियार दिखाकर कब्जे में लिया.

इसके बाद अपराधी आराम से करीब सत्तर हजार की कीमत का केबल लेकर चलते बने. वारदात से जल निकासी बंद हो गई है.

अपराधियों ने पंप से जुड़ा 140 मीटर केबल काटा. केबल कटते ही खदान से पंप के माध्यम से हो रही जल निकासी बंद हो गई.

प्रबंधन ने तिसरा थाना में केबल लूट की शिकायत दर्ज कराई है. कहा जा रहा है कि अपराधी खदान के 37 नंबर लेबल में घुस गये थे.

पंप खलासी व माइनिंग सरदार ने विरोध की कोशिश की तो उनको हथियार के बल पर चुप करा दिया.

खदान के ऊपर सीआइएसएफ जवानों की ड्यूटी रहती है. लेकिन उनको भी अपराधियों के घुसने की भनक नहीं लगी.

यह खदान इंकलाइन माइन है. इसमें श्रीमुहान से घुसा जाता है. खदान में अपराधी किस श्रीमुहान व कहां से घुसे यह पुलिस भी नहीं समझ पाई है.

सीआइएसएफ जवानों का कहना है कि लूटे गए केबल की बरामदगी जल्द कर लेंगे.

अपराधी कहां से व कैसे घुसे हमें भी भनक नहीं लगी. हम तो खदान के ऊपर ड्यूटी कर रहे थे.

जबकि वारदात खदान के अंदर हुई है. प्रबंधन केबल जुड़वाने की कवायद में लगा है. ताकि जल निकासी शुरू हो सके.

Web Title : CRIMINALS LOOT CABLE AT KUIYAN MINES