श्रमिकों ने भूमिगत खदान से निकल रही मशीनों को रोका

झरिया : दोबारी कोलियरी की नौ नंबर खदान का उत्पादन बंद करने व एसडीएल मशीन को खदान से निकालने के विरोध में सोमवार को श्रमिकों ने संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में खदान पर प्रदर्शन किया.

एचडीएल मशीन को भी खदान से निकालने पर अधिकारियों को रोक दिया.

सूचना पाकर एसीएम विश्वजीत भौमिक मौके पर पहुंचे. मोर्चा के प्रतिनिधियों से प्रबंधन ने वार्ता की. जल्द खदान का उत्पादन शुरू करने का आश्वासन दिया. तब मजदूर शांत हुए.

मोर्चा प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों से बिना वार्ता किए खदान से उत्पादन बंद कर दिया.

खदान से एसडीएल मशीन को भी ऊपर लाया जा रहा है. मशीन को चांदमारी भेजने की योजना थी. जिसे विफल कर दिया.

प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है. दोबारी में खदान बंद कर नई परियोजना चलने नहीं देंगे. अंत तक विरोध करेंगे.

संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय नेताओं पर बड़ी जिम्मेवारी है कि वे खदान को बचाने के लिए आगे क्या रणनीति बनाते हैं.

Web Title : GETTING OUT OF THE UNDERGROUND MINE WORKERS STOPPED MACHINES