कई जमीनों पर राज परिवार ने ठोका दावा

धनबाद : रेल परियोजना इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर के लिए जमीन अधिग्रहण पर मौजा प्रधानखांटा, भूदा, गोपीनाथडीह, करमाटांड़ आदि जमीनों पर झरिया राज परिवार ने दावा ठोंक दिया है.

इसके लिए रविवार को झरिया राज परिवार के जेपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया और तर्क दिया कि उन्हें जानकारी मिली है कि नाजायज ढ़ंग से रजिस्ट्रार ऑफिस में निबंधन हुआ है.

ऐसे दलील को निरस्त किया जाये. निबंधन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई हो. उन्होंने जिला प्रशासन से राज परिवार को राहत देने की अपील भी की है. मौके पर सुजीत सिंह, प्रसन्नजीत प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : MANY LANDS CLAIMED BY THE ROYAL FAMILY

Post Tags:

Jharia