पटाखा फोड़ दि धमकी

धनबाद : मुनीडीह बालूडीह में डेढ़ माह पूर्व 26 जून 2016 व्यवसायी सुनील कुमार सिन्हा की पुत्री आकांक्षा पर चाकू से हमला कर घायल करने वाले अपराधियों ने सोमवार देर रात उसके घर के समीप पटाखे फोड़कर अपने दुस्साहस का परिचय दिया है. इतना ही नहीं, अपराधी ने उसके घर में धमकी भरी चिट्‌ठी भी फेंक दी. उसमें उसके पुत्र पर हमला करने की बात कही गई है. सिन्हा का परिवार दहशत में है.

अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग

पीड़ित परिवार ने पुलिस को कई मोबाइल नंबर देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. परंतु मुनीडीह पुलिस अभी तक मामले को सुलझा नहीं पाई है. पीड़ित परिवार ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों से संपर्क साधा पर इसका कोई लाभ नहीं हुआ. पुलिस की लापरवाही का ही परिणाम है कि फिर उसके घर पर हमला हुआ और धमकी भरा पत्र फेंका गया.

 

Web Title : CRIMINALS THREATENED WITH CRACKER BURSTING