डीसी और एसएसपी ने किया मैथन चेकपोस्ट का निरिक्षण

धनबाद : मैथनचेकपोस्ट पर आए दिन लगने वाले जाम से निबटने के लिए वहां काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यह निर्देश मंगलवार को निरीक्षण के बाद धनबाद के उपायुक्त दोड्डे ने अधिकारियों को दी. निरीक्षण के दौरान एसएसपी मनोज रतन चोथे भी मौजूद थे. वहां लगने वाले जाम से कैसे निबटा जाए, इस पर चर्चा हुई.

डीसी ने मीडिया से कहा कि फिलहाल काउंटरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. अगर इससे भी जाम से निजात नहीं मिलती है, तो फिर चेकपोस्ट को मुगमा और निरसा के बीच कहीं शिफ्ट किया जा सकता है. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार, वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर आदि मौजूद थे.

Web Title : DC AND SSP INSPECTED MAITHAN CHECKPOST