फसल सूखे, किसानो के माथे पर चिंता की लकीर

 

चंदनकियारी : चन्दनकियारी प्रखण्ड के 38 पचंयतो में किसानो के माथे पर चिंता की लकीर लगातार बढती जा रही है. कारन है की उन्होंने साल भर की कड़ी खून और पसीने की मेहनत से खेती की थी वो बिलकुल बर्बाद हो गया साथ ही टूट गया है वो सपना जो उन्होंने देखे थे.

प्रखण्ड के केवल 10% किसानो ने ही अपने फसल का बीमा कराया था.

जिन्हें to सरकार से कुछ राहत मिल जायगी लेकिन उन 90 प्रतिशत किसानो के आगे भुखमरी दस्तक दे रही है जिन्होंने अपने फसल का बिमा नहीं कराया था.

Web Title : CROP DROUGHT FARMERS WORRY STREAK ON THE FOREHEAD