धनबाद में चला वाहन जांच अभियान, पकड़े गए दर्जनों वाहन

धनबाद  : दशहरा और मुहर्रम पर्व के मद्देनजर अपराध नियंत्रण को और लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर आज एकबार फिर धनबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन चौक चौराहो पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान बिना नंबर के वाहन, बिना हेलमेट के वाहन चालन और दस्तवैजो को बिना चलने वाले करीब 3 दर्जन से अधिक  दोपहिया वाहनो को पकड़ा और जांच के लिए यातायात कार्यालय भेजा.

वही मौके पर यातायात सार्जेंट ने कहा की पूजा पर्व के मद्देनजर आरोपियों के धरपकड़ और आवश्यक यातायात नियम अनुपालन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

लेकिंन लोग यातायात नियमो की अवहेलना कर रहे हैं और ऐसे लोगो को नियम पालन करवाने के लिए समय समय पर जांच अभियान चलाकर जुर्मना वसूला जाता है.

 

Web Title : PROBE DRIVE VEHICLE DRIVING IN DHANBAD CAUGHT DOZENS VEHICLES