माँ विपदतारिणी की पूजा मे उमड़ी श्रधालुओं की भीड़

धनबाद : माँ विपदतारिणी की पूजा बंगाल, झारखण्ड सहित पुरे कोयलांचल में विधि विधान के साथ की गई. धनबाद के कोयला नगर एवं हरि मंदिर में सैकड़ो की संख्या में महिलाओ की भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर माँ विपदतारिणी की पूजा श्रद्धा भाव के साथ किया एवं परिवार की सुख शांति बनी रहे हर संकटो माँ विपदतारिणी मुक्ति दिलाये ऐसी कामना की.

हरि मंदिर के पुजारी ने बताया कि माँ विपदतारिणी की पूजा आदि काल से होती आ रही है उस वक्त एक राजा ने प्रजा पर आई संकट की घड़ी में माँ विपदतारिणी की पूजा श्रद्धा भाव से की थी जिसके बाद माता ने प्रसन्न होकर राजा पर आये संकट को माता ने हर लिया इसके बाद से निरंतर माँ विपदतारिणी की पूजा होती आ रही है.

उन्होने आगे कहा कुल 36 प्रकार के प्रसाद का भोग माता को चढाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन जो कोई भी पुरे दिन उपवास रखकर माँ विपदतारिणी व्रत करते हैं उन्हें जीवन में आने वाली विपत्तियों से छुटकारा मिलता है.
 

Web Title : CROWD OF DEVOTEES IN VIPTARINI PUJA