विपतारिणी पूजा आज से शुरू

धनबाद : बाघमारा बंगाली पाडा काली मंदिर में माँ विपतारिणी पूजा आज शुरू गई. विपदा हरने वाली माता के इस पूजा में महिलाएँ व्रत रखकर माँ की उपासना करती है. तेरह किस्म के फल मिष्टान, पुआ, पुरी का भोग लगता है फिर महिलाएँ पवित्र धागा बंधवाती है.

पूजन महोत्सव मे मुख्य रूप से झरना दे, सोमा राय, ईला सेनगुपता, देवश्री सेन गुप्ता, शोभा देवी ,निर्मला राय, जोबा गोराई, अष्टमी कुमारी, शिल्पा राय, सोनी कुमारी, रजनी कुमारी, शंपा पाल, शिवानी चक्रवर्ती, जुथिका सेन गुप्ता, कमलु यादव,चैताली चौधरी, अनिमा पाल, शंभू यादव, विक्रम कुमार, युधिषठिर कुमार, रेणु देवी, सोनू कुमार, चंदन सेन गुप्ता, किसुन यादव सक्रिय थे.

Web Title : VIPTARINI PUJA BEGINS WITH TODAY