साइबर अपराध मामले का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : वासेपुर के करीमगंज में धनबाद पुलिस के सहयोग से रांची साइबर सेल ने छापेमारी की. सोमवार देर रात की गई छापेमारी में काफी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान शामिल थे. पुलिस ने करीमगंज से मुमताज खान के पुत्र एजाज खान को गिरफ्तार किया है. एजाज पर साइबर अपराध शामिल होने का आरोप है.

वहीं कोलकाता में जाली नोट के कारोबार में भी एजाज पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. जानकारी के मुताबिक एजाज की गिरफ्तारी के लिए जिस तरह से छापेमारी की गई थी, उससे लगता है कि वह किसी बड़े मामले का आरोपी है. एजाज को पुलिस रांची ले गई है.

Web Title : CYBER CRIME CASE ACCUSED ARRESTED