अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस पर जीवन ज्योति में कार्यक्रम

धनबाद : धनबाद के दिव्यांग बच्चो के कहस स्कूल जीवन ज्योति में इनर व्हील ऑफ धनबाद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय में अध्यनरत मूक बधिर बच्चो के अभिभावकों को गृह आधारित प्रशिक्षण के बारे में बताया गया. ताकि वे अपने बच्चो को घरो में भी प्रशिक्षण दे सके.

इसके बाद इनर व्हील की अध्यक्षा मीनाक्षी खेमका ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जीवन ज्योति विद्यालय का मुख्य उदेश्य ही मूक बधिर बच्चो का विकास कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.

इस कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चो ने शिक्षक शिक्षिकाओं के संग केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद बच्चो ने इनर व्हील संस्था की और से स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठाया.

इस मौके पर जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास, रंजित कुमार, बबली, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, कंचन प्रसाद, आरती कुमारी, सहित इनर व्हील संस्था के सदस्य मौजूद थे.

Web Title : INTERNATIONAL DEAF DAY PROGRAM IN THE JIVAN JYOTI