डीसी ने की समीक्षा बैठक

धनबाद : मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष के काम तीन दिनों में शुरू किए जाएं. डीसी कृपानंद झा ने मंगलवार को समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अफसरों को यह आदेश दिया. यह भी कहा कि काम धरातल पर नजर आनाचाहिए. उन्होंने सभी लाभुकों के आधार नंबर की इंट्री और योजना के मस्टर रोल की ऑनलाइन इंट्री करने का भी आदेश दिया.

डीसी ने कहा कि जिले में मौजूद तालाबों का डाटाबेस एनजीओ के जरिए तैयार कराया जाएगा. बैठक में डीडीसी, एडीएम सप्लाई, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे. पिछलेवित्तीय वर्ष में जिले में 1627 इंदिरा आवास बनाए जाने थे. उनमें से 57 के लिए भुगतान नहीं किया गया है. डीसी ने भुगतान करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि तकनीक समस्या से पूरे देश में देरी हुई है.

 

Web Title : DC REVIEW MEETING