अब ऑनलाइन कर सकेंगे नक्शा का आवेदन

धनबाद : झारखंड बिल्डिंग बायलॉज 2016 में ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान कर दिया गया है. संबंधित संस्थान से पंजीकृत आर्किटेक्ट अब नक्शा का आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के साथ ही उन्हें एक कोड दिया जाएगा. जिस कोड के आधार पर वह ऑनलाइन नक्शे की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जांच के बाद नक्शा भी आर्किटैक्ट को ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को सूडा के पदाधिकारियों ने नगर निगम के पदाधिकारियों को दी. झारखंड बिल्डिंग बायलॉज को लेकर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में ऑनलाइन बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इसका आयोजन राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से किया गया. कार्यशाला में धनबाद के अलावा चास, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा समेत अन्य जिलों के नगर निकाय के पदाधिकारी भाग लेने आए थे.

Web Title : NOW ARCHITECTS APPLY ONLINE FOR MAP