डीसी लाइन चालू नहीं होगा तो जन आंदोलन : हेमंत

कतरास : कतरास का लाइफ लाइन व लाखो लोगो के जीवन व् जन सुविधा के साथ सरकार को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. उक्त बाते राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

कतरास स्टेशन रोड में पार्षद - बिनोद गोश्वामि के नेतृत्व में चल रहे रेल दो या जेल दो महाधरना को संबोधित करते हेमंत सोरेन ने कहा पुरे झारखंड में खनिज सम्पदा भरा है. इसका मतलब पुरे झारखंड को उजाड़ देगी.

सरकार को पहले वैकल्पिक वयवस्था करनी चाहिये था तब डी के सी रेल लाइन को बंद करना चाहिए था.

मौके पूर्व मंत्री -ओ पी लाल ,पूर्व बियाडा अध्यस -विजय कुमार झा,जे एम एम जिला अध्यस रमेश टुडु ,महिला मोर्चा जिला अध्यस- लक्ष्मी टुडु ,जिला सचिव- पवन महतो ,राजेंद्र प्रसाद राजा, शिव प्रसाद महतो, कंचन महतो ,प्रेमा पांडेय अशोक निषाद ,बिरेन्द्र पांडेय उपस्थित थे

 

ने

Web Title : DC LINE WILL NOT START THEN PEOPLE MOVEMENT: HEMANT

Post Tags:

Hemant