गो तस्करी रोकथाम के लिए की गई बैठक

धनबाद : गो तस्करी को रोकने के मुद्दे पर डीएसपी अशोक कुमार तिर्की की अध्यक्षता में गो रक्षा समिति के सदस्यों की मैथन थाने में एक बैठक हुई. बैठक में निरसा सर्किल के तमाम थाने के थानेदारों ने हिस्सा लिया.
बैठक में डीएसपी ने सर्किल के थानेदारों से गो तस्करी को रोकने के लिए कहा गया.

साथ ही गो रक्षा समिति के सदस्यों से भी कहा गया कि आपलोग भी संयम के साथ काम करें. डीएसपी ने कहा कि गो तस्कर जहां से मवेशी को उठा रहे हैं वहा से भी रोक लगे.

Web Title : DSP MEETING ON CATTLE SMUGGLING