इंजीनियरिंग संस्थान खोलने की मांग

धनबाद : गोल्फग्राउंड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के सील बिल्डिंग को दोबारा खोलने की मांग संस्था के चेयरमैन एमके सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष से की है. इस बाबत संस्था के चेयरमैन ने गुरुवार को जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई को पत्र लिख बिल्डिंग को खोलने का आग्रह किया है.

जिप अध्यक्ष को लिखे पत्र में संस्था के चेयरमैन एमके सिंह ने बताया है कि जिला परिषद की जमीन पर निर्मित होने के कारण बिना बिल्डिंग स्थित संस्था को 29 मार्च 2011 को सील कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के सील होने के बाद असमाजिक तत्वों का जमावड़ा वहां बना रहता है.

उनके द्वारा संस्था का दरवाजा तक तोड़ दिया गया है. संस्था में काफी आवश्यक सामान मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में सामान की चारी होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि जिले में कई संस्था हैं जो लीज की जमीन पर संचालित है. सैकड़ों बच्चों का भविष्य का निर्माण यहां होता है. उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए संस्था को खोलने की अनुमति देने की मांग जिप अध्यक्ष से की है.

Web Title : DEMAND TO OPEN ENGINEERING INSTITUTE