डिप्टी मेयर ने हाजत से खींच कर आरोपी को पीटने का किया प्रयास

धनबाद : धनबाद के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने शनिवार को धनबाद थाना में जम कर हंगामा किया.

इस दौरान वे और उनके समर्थकों ने हाजत में बंद एक कैदी को जबरन निकालने का प्रयास किया.

बाद किसी प्रकार पुलिस उन्हें समझा कर वहां हटा दिया.

इस दौरान थाना में 10 मीनट के जबर्दस्त हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

वहीं वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में संज्ञान लेते हुए धनबाद थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब किया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है की धनबाद पुलिस ने धनबाद के बहुचर्चित सुरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य प्रत्यक्षदर्शी गवाह देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था.

देवेंद्र के उपर बिहार के आरा में एक दरोगा के उपर गोली चलाने का आरोप था. जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे इसी मामले गिरफ्तार किया था.

इसी बीच किसी मामले की जानकारी के डिप्टी मेयर अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जहां देवेंद्र ने हाजत से एकलव्य सिंह को कथित तौर गाली दे दिया.

इसके बाद डिप्टी मेयर और उनके समर्थक हंगामा करने लगे.

वहीं इस हंगामे पर धनबाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर डी एल बंका ने बताया कि इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है, उनके अनुसार अगर डिप्टी मेयर दोषी होंगे तो उनके खिलाप भी एफआइआर किया जायेगा.

Web Title : DEPUTY MAYOR EKLAVYA SINGH BEAT ACCUSED AT POLICE STATION