धनबाद क्रिकेट संघ ने महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ ने जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है.

रेलवे स्टेडियम में चयन ट्रायल के बाद 16 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई. संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने चुनी गई सभी खिलाड़ियों को गुरुवार को रेलवे स्टेडियम में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है

यह टीम बोकारो में 14 मई से शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

 

टीम में इन्हें मिली जगह

सुप्रिया सलोनी, स्मृति श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, चांदनी कुमारी, पूजा कुमारी, वृष्टि कुमारी, पायल कुमारी, आयेशा अली, निष्ठा कुमारी, निहारिका, सिमरन कौर, काजल कुमारी, अर्पिता लायक, दीक्षिता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी और शिवानी कुमारी.

 

Web Title : DHANBAD CRICKET ASSOCIATION ANNOUNCED WOMEN CRICKET TEAM