भूली धनबाद मुख्य सड़क पर घंटो रेंगते रहे वाहन

भूली : भूली के वासेपुर में सड़क किनारे खुदाई कर पाइप लाइन का काम चलने के कारण सोमवार को धनबाद भूली मुख्य सड़क घंटो विकराल रूप से जाम रहा.

लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर तक लम्बी वाहनों की कतार लगी रही. जिसमें तीन बस अनगिनत ऑटो और मोटरसाइकिल पर सवार लोग शामिल थे जो घंटो जाम में फंसे रहे. कारण था की खुदाई के कारण एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन हो था.

जिसके कारण काफी कठिनाई से वाहन आ जा रहे थे. घंटो जाम में फंसने के बाद कई लोग तो गाडी से उतरकर पैदल ही सफ़र करना उचित समझकर आगे निकल पड़े. आवागमन सामान्य होने में लगभग दो से तीन घंटे लगे.

Web Title : DHANBAD BHULI HOUR CREEPING VEHICLE ON THE MAIN ROAD