धनबाद में धूमधाम से मना बकरीद का त्यौहार

धनबाद : पूरे देश के साथ बकरीद का त्यौहार कोयलांचल धनबाद में भी पारंपरिक धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी विभिन्न मस्जिदों में हजारो की संख्या में लोगो ने एकजूट होकर बकरीद की पहली नमाज अदा की.

लोगों ने नमाज पढ़ी और नमाज के बाद पशुओं की कुर्बानी दी.

बताया जाता है कि पैगम्बर इब्राहिम ने अल्लाह की खिदमत में अपने इकलौते बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा जतायी थी और उसी की याद में बकरीद पर पशु बलि का चलन है.

इसके बाद लोगों ने नए और सुंदर कपड़े पहनकर मित्रों के घर जाकर उन्हें ईद की बधाई दी और कुर्बान किए गए पशुओं का मांस मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और गरीबों में बांटा.

इस त्योहार को ईद उल जुहा भी कहा जाता है और यह त्यौहार पूरे विश्व में बलिदान के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है

Web Title : DHANBAD GLITZY FESTIVAL CELEBRATING BAKRI EID