बहके बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली होगा धनबाद पुलिस

धनबाद : जिला पुलिस का चेहरा अब चाइल्ड फ्रेंडली होगा. पुलिस अधिकारी बाल अपराधियों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि उनसे लाड़-प्यार से पूछताछ करेंगे. इसके लिए बाल मित्र थाने खोले जा रहे हैं.

चिरकुंडा में भी ऐसा ही बाल मित्र थाना खोला गया है. दरअसल, कमउम्र बच्चे गलत संगत में पड़कर बहक जाते हैं. आगे चलकर वे अपराध की दुनिया में खो जाते हैं. बचपन को लाड़-प्यार से संवारने के लिए राज्य सरकार पुलिस को चाइल्ड फ्रेंडली बना रही है.

इसके लिए बाल मित्र थाने खोले जा रहे हैं. इन थानों में बाल अपराधियों की काउंसलिंग भी की जाएगी. डीएसपी सीसीआर रामचन्द्र राम ने कहा कि प्रथम चरण में धनबाद में पांच बाल मित्र थाने खोले जा रहे हैं. ये थाने धनबाद, सिंदरी, चिरकुंडा, महुदा व बरोरा में होंगे.

Web Title : DHANBAD POLICE HAVE GONE BACK FOR CHILDREN CHILD FRIENDLY