धनबाद के पुराना बाजार से गायब हुई पिंकी का कोई सुराग नहीं

धनबाद :  धनबाद के पुराना बाजार से गायब हुई 17 वर्षीय पिंकी कुमारी अब तक घर नही लौटी है , परीजन हर जगह खोजबीन करने के बाद थक हार कर थाने में गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई है.

18 अक्टुबर को पिंकी अपने सहेली कें साथ बाजार करने निकली थी जो वापस नहीं लौटी. कपील पंडित की पुत्री पिंकी कुमारी धनबाद के पुराना बाजार   से गुम हुई थी.

गांधीनगर निवासी कपिल पंडित की 17 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी 18 अक्टुबर को अपने सहेली के साथ बाजार करने निकली थी. सहेली के घर पहुचने पर घरवालो की चिंता बढ़ गई चकिं उसकी सहेली तो घर पहुंच गई पर पिंकी का कुछ पता नही चला था.

निवास स्थान गांधी नगर होने की वजह से ऐसे मामला धनसार थाना का था लेकिन पिंकी पुराना बाजार में गुम हुई ऐसी परीस्थिति में परीजनो ने बैंक मोड़ थाने के अलावे धनसार थाना में भी मामला दर्ज कराया है.

परीजनो ने बताया कि इस पुरें मामले में कोई भी थाना द्वारा संज्ञान नही लिए जाने पर पुनः एसपी से भी पिंकी के खोजबीन के लिए गुहार लगा चुके है.

Web Title : DHANBAD PURANA BAZAR MISSING PINKY NO CLUE