किसानों के लिए इंटक ने बनाया नया संगठन

धनबाद : झारखंड के कृषि मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच काम करने के लिए कांग्रेस से संबंधित मजदूर संगठन इंटक ने झारखंड श्रमिक संघ के नाम से नया संगठन बनया है.

ये संगठन किसानों और आम अंसगठित मजदूरों के बीच पार्टी और इंटक के जनाधार को बढ़ाने का काम करेगी.

मंगलवार की शाम धनबाद में इस नए मजदूर संगठन के गठन की विधिवत घोषणा की गई. इस नये संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह बनाये गए है.

वहीं अनूप सिंह संगठन के संरक्षक होंगे. जबकि वैभव सिन्हा को धनबाद जिला अध्य़क्ष नियुक्त किया गया है.
 इस मौके प्रदेश भर से काफी संख्या में किसानों और मजदूरों ने भी हिस्सा लिया था.

Web Title : INTUC CREATED A NEW ORGANIZATION FOR FARMERS