चंदनकियारी में श्रद्धापूर्वक कन्या पूजन संपन्न

चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर नीलांचल आश्रम झरना में आज श्री श्री 10008 बाबा रामदास के निर्देश पर हर वर्ष के भाति आज कुँवर पूर्णिमा के अवसर पर 21 कुवारी कन्याओ का पूजन किया गया.

पूजा में कुवारी कन्याओ को नये वस्त्र एव सिगार के समान दिया गया ओर उन्हें प्रसाद स्वरुप भोजन भी कराया गया.

इसी अवसर पर आश्रम में  पुरे दिन भजन,कीर्तन का सिलसिला भी चलता रहा ओर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा.

 

Web Title : KANYAPUJAN AT CHANDANKIYARI