अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी की हत्या

धनबाद :  धनबाद के झरिया में एक 60 वर्ष के शकी पति के द्वारा अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पहले तो उसने अपनी पत्नी के सर पर पत्थर से वार किया फिर चाकू से उसके बदन पर कई बार वार कर उसकी जान ले ली.

बताया जा रहा है की पति  को अपनी पत्नी का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध होने का शक था ओर इस बात को लेकर दोनों के बिच कई बार कहा सुनी हो चुकी थी.

घटना की सुबह भी दोनों के बिच कहासुनी हुई ओर मामला इतना बढ़ गया की की उसने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर खुद को थाने में सरेंडर कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी को कई बार दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध  बनाते हुए पकड़ने की बात कही है ओर इस के कारण उसने उसकी हत्या कर देने की बात को भी स्वीकार कर लिया है.

वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है.

Web Title : SUSPICION OF ILLICIT RELATIONS IN WIFE MURDER