धनबाद स्टेशन पर जल्द फ्री वाई-फाई सुविधा

धनबाद : तकरीबन दो साल से मुफ्त इंटरनेट का इंतजार कर रहे धनबाद के यात्रियों के का इंतजार ख़त्म होने वाला है. अगले महीने से धनबाद स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा मिलेगी.

रेलटेल ने शुक्रवार से वाई-फाई नेटवर्क के विस्तार का काम शुरू कर दिया है. 15  सितंबर से रेलवे अपने स्टेशन से सफ़र करने वाले यात्रियों को ये सुविधा देगी. मुफ्त वाई-फाई सुविधा रेलवायर के अंतर्गत रेलटेल रिटेल ब्रॉडबैंड डिस्ट्रीब्यूशन से मिलेगी.

यात्री वाई-फाई से जुड़ने के लिए स्मार्ट फोन में अपना मोबाइल नंबर डालेंगे. ऐसा करते ही उन्हें एसएमएस द्वारा एक पासवर्ड दिया जाएगा जिसके डालते ही वाई-फाई एक्टिवेट हो जाएगा और 30 मिनट तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और इसके बाद इस सुविधा का लुत्फ उठाने पर उन्हें एक निर्धारित शुल्क देना होगा

Web Title : DHANBAD STATION FREE WI FI