नि:शक्त के लिए लगा कैंप, नि:शक्त लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश

धनबाद : डीसी प्रशांत कुमार ने कल्याण विभाग को विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन योजना के तहत नि:शक्त लाभुकों के खाते कैंप लगा कर खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने विभाग से सभी बैंकों से पत्राचार कर वैसे लाभुकों की सूची लेने को भी कहा है, जो अभी तक अपना भुगतान नहीं उठाए हैं.

उपायुक्त सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समन्वय की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना का कार्य जिला स्तर पर पूर्ण हो चुका है.

आंकड़ों को अपलोड किया जा रहा है. मार्जिन का काम भी लगभग 81 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. अब प्रारूप प्रकाशन का काम शेष रह गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया.

Web Title : DISABILITIES CAMP INSTRUCTIONS FOR DISABLED BENEFICIARY OPENING ACCOUNT