अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर गोष्ठी का हुआ आयोजन

धनबाद : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला साक्षरता भवन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया. डीईओ धर्मदेव राय एवं साक्षरता वाहिनी के काशीनाथ चटर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया. डीईओ ने कहां साक्षरता को आम जन तक पहुंचाना होगा. साक्षरता के सभी प्रेरकों को क्षेत्रीय भूमिका निभानी होगी.

सभी जगह पुस्तकालय, वाचनालय की व्यवस्था करनी होगी. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का थीम, साक्षरता और सतत विकास रखा है. साक्षरता उन प्रमुख तत्वों में से एक है, जिसकी जरूरत सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है. साक्षरता आम आदमी को सशक्त बनाती है, इसलिए इंसान अपनी आर्थिक क्षमता में बढ़ोतरी और सामाजिक विकास समेत पर्यावरण के बारे में सही फैसले ले सकता है.

साक्षरता व्यक्तिगत सशक्तीकरण का एक माध्यम है और सामाजिक व मानव विकास का मापक है. शिक्षा हासिल करने का मौका साक्षरता पर आधारित है.काशीनाथ चटर्जी ने कहा साक्षरता एक प्रकार से जीवनपर्यत सीखने और समझने पर आधारित कौशल है और यह सतत, समृद्ध और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है.

इस दौरान आदर्श पंचायत लोक शिक्षा केंद्र बगसुमा गोविंदपुर तथा पंचायत लोक शिक्षा केंद्र गेंदनवाडीह तोपचांची का भी उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर साक्षरता वाहिनी के दीप नारायण शर्मा, मौसमी चटर्जी, प्रदीप चंद्र दास, सुभाष मिश्रा मौजूद थे.

Web Title : ORGANIZED SEMINAR ON INTERNATIONAL LITERACY DAY