दो शिक्षकों पर लगा सरकारी राशि गबन का आरोप

टुंडी : पूर्वी टुंडी प्रखंड के दो शिक्षकों द्वारा सरकारी राशि गबन करने की सूचना मिली है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक के दिशा निर्देश पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टुंडी-टू के राजीव रंजन ने टुंडी थाने में सोमवार को लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज काराई है. बीईईओ द्वारा लिखित शिकायत में नया प्राथमिक विद्यालय रघुडीह के प्रधानाध्यापक निर्मल हेंब्रम पर दो लाख पचपन हजार एवं नया प्राथमिक विद्यालय सेवरडीह के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सामरु ने एक लाख नब्बे हजार गबन करने का मामला दर्ज कराया है.

दोनों ही को दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराई गई थी, परंतु अभी तक सिर्फ लिलटन तक का ही काम हुआ है. मामला दर्ज होने पर वैसे शिक्षकों में हड़कंप है, जिन्होंने भुगतान लेकर काम को पूरा नहीं किया.

Web Title : CHARGED WITH EMBEZZLEMENT GOVERNMENT FUNDS TWO TEACHERS ACCUSED