नगर पंचायत की बैठक में छठ घाट सफाई पर चर्चा

धनबाद : महापर्व छठ के लिए बुधवार को नगर पंचायत चिरकुंडा सभागार में पार्षदों एवं छठ पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई. अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष वरुण दे व कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने पार्षदों व समिति के सदस्यों से क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की समीक्षा की. बैठक के बाद सभी जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्यों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नदी घाटों एवं सड़कों की सफाई की जाएगी.

इसके लिए मशीन व सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा. वार्डो की सफाई पार्षद की देखरेख में होगा. छठ पूजा को लेकर पार्षदों की एक कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में अंबिका पासवान, राजू अंसारी, दुर्गा दास गोराई, नीलू सिन्हा, मीता बाउरी, रानी केराई, अभया राखा, साजदा खातुन, इरफान अहमद खान, अरुण कांति गोस्वामी, दीना नाथ रविदास सहित जेई सोमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : DISCUSS ON CHHATH GHAT CLEANUPS AT NAGAR PANCHAYAT MEETING