जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया स्थापना दिवस

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अपने दफ्तर में पार्टी का 130वां स्थापना दिवस मनाया. धईया स्थित धनबाद नगर कांग्रेस  कार्यालय में धनबाद नगर कांग्रेस के अध्यक्ष बैभव सिन्हा इस दिवस को मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में धनबाद नगर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने कहा 'आज हम अपनीपार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है लेकिन उससे पहले हमे जरुरत है की हम इस पार्टी के इतिहास पर दुबारा नजर डाले जिससे हमे नई उर्जा मिलेगी और आज हम उनलोगो को भी नमन करते जिनकी कुर्बानियों और सहयोग के बिना हम यह मुकाम हासिल नहीं कर सकते थे.भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस ने ही आधुनिक भारत की नीव रखी थी. हम बहुत भाग्यशाली थे की हमे ऐसे लोगो का नेतृत्व मिला जिनके पास साहस, ईमानदारी, बुद्धिमता और समर्पण था.

मौके पर सुरेशचंद्र झा. ललन चौबे, मुख्तार खान, शमशेर आलम, सीता राणा, रशीद रजा अंसारी, बैभव सिन्हा, अभिजीत राज, नन्हकू राम, भोला राम, रवींद्र वर्मा, अनवर शमीम, इजहार अहमद, मनोज सिंह, शाहिद कमर, मधु चौधरी, बिलकिस खानम, वीरेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, रामजी तिवारी, राजेश्वर सिंह यादव, सविता देवी, उषा देवी, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, रूपेश सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, सतपाल सिंह ब्रोका सहित दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.

Web Title : DISTRICT CONGRESS COMMITTEE CELEBRATED CONGRESS FOUNDATION DAY