फीमेल वीआरएस का विरोध

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा फीमेल वीआरएस के तहत आश्रितों को नौकरी देने वाले नियमो के खिलाफ आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. आश्रितों ने बीसीसीएल द्वारा फीमेल वीआरएस के लागू नियम को गलत बताया. नए नियम के तहत कई ऐसे आश्रित हैं जो बीसीसीएल में नौकरी लेने से वंचित रह जायगे. इसलिए कोल इण्डिया को चाहिए के पहले नियमो में बदलाव कर फिर फीमेल वीआरएस की तिथि निर्धारित करे.

Web Title : PROTEST AGAINST FEMALE VRS