एनएचआरएम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

धनबाद : पुरे राज्य के साथ -साथ धनबाद में भी एनआरएचएम कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे एनआरएचएम कर्मियों ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा दबाव बनाकर कम मानदेय पर एनएचआरएम कर्मियों से कार्य कराया जा रहा. एनआरएचएम कर्मियों की मांग है कि सरकार उन्हें अविलम्ब स्थायी करे और सरकार जो शोषण कर्मियों के साथ कर रही है उसे बंद करे.

Web Title : WALKOUT OF NRHM WORKERS