रेलकर्मि रेलअस्पताल करें फोन, घर में मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

धनबाद : रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. वाहन नहीं होने या घर से अस्पताल दूर होने की वजह से रेलकर्मी या उनके परिजन अगर रेलवे अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. आधी रात को या तड़के या फिर बारिश के दौरान अस्पताल जाने में परेशानी होती है, तो भी चिंता की बात नहीं है.

उन्हें सिर्फ रेलवे अस्पताल में फोन करना होगा. कुछ देर बाद ही चिकित्सक एंबुलेंस लेकर रेलकर्मी के घर पहुंच जाएंगे. इंजेक्शन देने, स्लाइन चढ़ाने से लेकर रक्त या यूरीन जांच के लिए सैंपल कलेक्शन का काम घर में ही हो जाएगा. रेलवे की इस व्यवस्था से रेलकर्मियों के परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें समय पर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

 

Web Title : DOCTOR WILL CAME ON PHONE CALL OF RAIL EMPLOYEE